About Author
नमस्कार दोस्तों,

मेरा नाम Rajendra Verma है और मैं www.swipeforhype.com Blog का founder हूँ. मैं उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर बाँदा से हूँ. मैनें 2011 में Bundelkhand university से अपनी graduation पूरी की. जो की झाँसी की एक famous university है.
किसी न किसी विषय के बारे में जानकारी एकत्र करना मेरी खूबी रही है. जिस वजह से मेरा ज्यादातर वक्त किताबों और Internet के साथ बीतता था.
Internet नें मुझे Blogging, technology और online money-making की ओर कुछ ज्यादा ही आकर्षित किया. और मैनें अपना Blogging का सफर Blogger.com से शुरू किया.
और उसके बाद मैं Free Blogging से Paid Blogging में shift हो गया. और निश्चय किया की मैं Blogging और technology के बारे में ही अपना blog शुरू करूंगा.
About SwipeForHype
SwipeForhype एक एसा हिंदी Blog है जिसमें हम Blogging, online money making, और technology, से सम्बन्धित Blog Publish करते हैं.
इस Blog का उद्देश्य उन Bloggers की मदद करना है जो Internet की मदद से हिंदी में Blogging और technology के बारे में सीखना और जानना चाहते हैं.
हम कोसिस करते हैं की हम Blogging और technology से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको दें. लेकिन अगर हमारे Blog में कुछ ऐसा उपलब्ध नहीं है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो आप Comment करके पूंछ सकते हैं.
हम कोसिस करेंगे की आपके द्वारा पूंछे गये सवाल का जवाब दे सकें.